एमयू : सुरक्षाकर्मी हड़ताल पर
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की सुरक्षा में लगे एक्स ब्यूरो नामक निजी सुरक्षा कंपनी के कर्मियों को एमयू प्रशासन ने दायित्व से मुक्त कर दिया है और उनके स्थान पर पटना की एक निजी सुरक्षा कंपनी मेसर्स रिद्धी-सिद्धि सिक्यूरिटी सर्विस को एमयू में सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है. मंगलवार से नयी सुरक्षा […]
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की सुरक्षा में लगे एक्स ब्यूरो नामक निजी सुरक्षा कंपनी के कर्मियों को एमयू प्रशासन ने दायित्व से मुक्त कर दिया है और उनके स्थान पर पटना की एक निजी सुरक्षा कंपनी मेसर्स रिद्धी-सिद्धि सिक्यूरिटी सर्विस को एमयू में सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है.
मंगलवार से नयी सुरक्षा कंपनी एमयू की सुरक्षा का कामकाज संभाल लिया. एमयू के इस निर्णय के विरोध में एक्स ब्यूरो सुरक्षाकर्मी के सदस्य मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठ गये और अपने बकाये वेतन की मांग को लेकर नारेबाजी की. एक्स ब्यूरो सुरक्षाकर्मी के प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी के 70 सुरक्षाकर्मी विगत अगस्त महीने से एमयू की सुरक्षा से संबंधित कामकाज से जुड़े हैं. सात माह से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. अब उनकी कंपनी के सुरक्षाबलों को मुक्त कर दिया गया है.
बकाया भुगतान को लेकर एमयू है गंभीर
एमयू के कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि अब एमयू की सुरक्षा की जिम्मेवारी मेसर्स रिद्धी-सिद्धि सिक्यूरिटी सर्विस को सौंप दी गयी है और पूर्व से एमयू की सुरक्षा से संबंधित कामकाज से जुटे एक्स ब्यूरो नामक सुरक्षा कंपनी को उनके दायित्व से मुक्त कर दिया गया है. उनके बकाये रुपयों को लेकर करीब 10 लाख रुपयों का चेक बना है. जब चेक लेने के लिए एक्स ब्यूरो के प्रमुख उनके दफ्तर आये, तो चेक पर उनकी कंपनी के नाम के साथ-साथ पटना लिखा हुआ था. लेकिन, एक्स ब्यूरो के प्रमुख का कहना है कि पटना के स्थान पर मुंबई होना चाहिए. चेक में सुधार करने के कारण सोमवार को उन्हें चेक नहीं सौंपा गया. चेक में सुधार कर उन्हें सौंप दिया जायेगा. इसी बात को लेकर सुरक्षाकर्मी भूख-हड़ताल पर बैठ गये. उनसे बातचीत भी की गयी. कभी उनके द्वारा कहा जाता है अभी उन्हें 15 दिनों तक ड्यूटी करने की इजाजत दी जाय. कभी कहते हैं कि उनका बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाये.