नकल के आरोप में पकड़ाया छात्र पुलिस हिरासत से फरार
गया: इंटर परीक्षा की पहली पाली में सोमवार को हादी हाशमी परीक्षा केंद्र से ब्लू टूथ के माध्यम से नकल करने के आरोप में पकड़ाया छात्र पुलिस के हिरासत से फरार हो गया है. पुलिस उसे सिविल लाइंस थाने ला रही थी कि थाने के बाहर गाड़ी से बाहर निकलने के बाद मौका पाते ही […]
गया: इंटर परीक्षा की पहली पाली में सोमवार को हादी हाशमी परीक्षा केंद्र से ब्लू टूथ के माध्यम से नकल करने के आरोप में पकड़ाया छात्र पुलिस के हिरासत से फरार हो गया है.
पुलिस उसे सिविल लाइंस थाने ला रही थी कि थाने के बाहर गाड़ी से बाहर निकलने के बाद मौका पाते ही छात्र फरार हो गया. इसमें सिविल लाइंस थाने में छात्र पर एफआइआर दर्ज किया गया है व लापरवाही के आरोप में साथ रहे होमगार्ड के जवान योगेंद्र पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर मोहमद जमील असगर ने बताया कि फरार छात्र डेल्हा क्षेत्र का रहने वाला है व पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.