नगर निगम. सहायक अभियंता ही बन गये हैं स्वास्थ्य प्रभारी !

नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखभाल करनेवाले विभाग में प्रभारी नहीं हैं. यह पद करीब 12 वर्षों से रिक्त है. इसके अलावा शहर में मच्छर व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागृत करने काम भी नहीं हो पा रहा है. वहीं, निगम में एक स्वास्थ्य पदाधिकारी का पद सृजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 9:59 AM
नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखभाल करनेवाले विभाग में प्रभारी नहीं हैं. यह पद करीब 12 वर्षों से रिक्त है. इसके अलावा शहर में मच्छर व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागृत करने काम भी नहीं हो पा रहा है. वहीं, निगम में एक स्वास्थ्य पदाधिकारी का पद सृजित है. निगम के पास इस वक्त 495 स्थायी अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके अलावा समय-समय पर काम पर लगाये जाने वाले अस्थायी कर्मचारियाें को मिला दिया जाये, तो यह संख्या आैर बड़ी हो जाती है. निगम इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियाें व कर्मचारियाें से काम ताे ले रहा, पर उनकी सेहत का जरा भी ख्याल नहीं.
गया : नगर निगम में करीब 12 वर्षों से चिकित्सा पदाधिकारी का पद खाली है. यहां के कर्मियों की स्वास्थ्य जांच व आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए चलाया जानेवाला जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है. विभागीय सूत्राें की मानें, तो 2004 के बाद से निगम में चिकित्सा पदाधिकारी का पद रिक्त है. इसके बाद जितने भी नगर आयुक्त आये, किसी ने भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की. नगर निगम दूसरों के स्वास्थ्य व गंदगी से होनेवाली बीमारियों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव करता है, पर निगम के कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर ही कोई ध्यान नहीं है. निगम के सहायक अभियंता स्वास्थ्य के अतिरिक्त प्रभार में हैं.
निगम में डॉक्टर नहीं होने के कारण किसी भी कर्मचारी को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. हर विभाग की तरह यहां पर भी चिकित्सा पदाधिकारी का पद है. यह पद 10 वर्षों से रिक्त है. कर्मचारियों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर अस्पताल का मुंह देखना पड़ता है. लल्लू राम, अनुसेवक
गंदे नाले की सफाई व अन्य गंदगी साफ करने के दौरान बीमारी फैलने की आशंका रहती है. कर्मचारी के बीमार होने पर इलाज के लिए अन्य जगहों का सहारा लेना पड़ता है. चिकित्सा पदाधिकारी होने पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच भी की जा सकती है. हरिकृष्ण, रोड सरकार
नगर निगम में कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए कभी शिविर आयोजित नहीं होता, जबकि यहां का हर कर्मचारी पूरे शहर के स्वास्थ्य का ख्याल रखता है, पर खुद कर्मचारी व कर्मचारी के परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल निगम द्वारा नहीं रखा जाता है. अवधेश कुमार, सहायक
जल्द ही होगी नियुक्ति
बहुत दिनों से चिकित्सा पदाधिकारी का पद निगम में रिक्त है. जल्द ही सरकार को प्रतिनियुक्ति आदेश के लिए लिखा जायेगा. इसके साथ ही बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव रखा जायेगा. चिकित्सक प्रतिनियुक्ति के लिए प्रयास कर इस काम को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.
विजय कुमार, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version