बरात में भोजपुरी गाने पर चलायी गोली दो लोगों को लगी, स्थिति नाजुक

गया / पटना : इन दिनों लगन का मौसम है. शादी और बरात में लोग विभिन्न गानों पर डांस करते हैं. गया के शेरघाटी में कुछ इसी क्रम में चली गोली दो लोगों को लग गयी. दोनों लोगों को गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच भर्ती कराया गया है. मामला शेरघाटी के चेरकी टिकरी इलाके का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 3:09 PM

गया / पटना : इन दिनों लगन का मौसम है. शादी और बरात में लोग विभिन्न गानों पर डांस करते हैं. गया के शेरघाटी में कुछ इसी क्रम में चली गोली दो लोगों को लग गयी. दोनों लोगों को गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच भर्ती कराया गया है. मामला शेरघाटी के चेरकी टिकरी इलाके का है. जहां बरात में आर्केस्ट्रा के गाने पर लोग झूम रहे थे. उसी समय कुछ लोगों ने नथुनिये पर गोली मारे गाने की फरमाईस की. जब यह गाना शुरू हुआ तो बरात में शामिल दबंगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.

अंधाधुंध हुई इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की और दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है. आर्केस्ट्रा मेंडांस वाली नर्तकी भी डर के मारे भाग खड़ी हुई वहीं दूसरी ओर नशे में धुत कुछ बराती गोली चलाते रहे. घायल होने वाले चेरकी पंचायत की मुखिया के संबंधी बताये जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाये हुये हैं और बहुत जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version