नीलांचल एक्सप्रेस का इंजन फेल, लेट से चलीं ट्रेनें

बागेश्वरी रेलवे गुमटी स्थित नॉर्थ केबिन के पास आयी खराबी गया/फतेहपुर: गया जंकशन से खुलनेवाली नीलांचल एक्सप्रेस बागेश्वरी रेलवे गुमटी स्थित नॉर्थ केबिन के पास शनिवार की सुबह इंजन फेल होने के चलते करीब सवा घंटे रुकी रही. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गया जंकशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 8:30 AM
बागेश्वरी रेलवे गुमटी स्थित नॉर्थ केबिन के पास आयी खराबी
गया/फतेहपुर: गया जंकशन से खुलनेवाली नीलांचल एक्सप्रेस बागेश्वरी रेलवे गुमटी स्थित नॉर्थ केबिन के पास शनिवार की सुबह इंजन फेल होने के चलते करीब सवा घंटे रुकी रही. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गया जंकशन से नीलांचल एक्सप्रेस 04:10 में खुली और बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास 04:25 में उसका इंजन फेल हो गया. ट्रेन वहीं रुक गयी. ट्रेन के पायलट ने गया जंकशन के अधिकारियों को इंजन फेल होने की सूचना दी. रेल अधिकारियों ने 05:18 में दूसरा इंजन भेजा. इसके बाद 05:43 में ट्रेन आगे बढ़ी. अधिकारियों ने बताया कि जंकशन के नजदीक इंजन फेल हुआ था.
इस कारण परिचालन ज्यादा देरी तक ठप नहीं रही. इस बारे में स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि इंजन फेल रहने के कारण भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, धनबाद-गया-पटना गंगा दामाेदर एक्सप्रेस व गया-आसनसाेल पैसेंजर विलंब से छूटी.

Next Article

Exit mobile version