एक भी निष्कासित नहीं
लौटे छात्र. अंत भला, तो सब भला के साथ इंटर परीक्षा संपन्न शनिवार को इंटर की परीक्षा संपन्न हो गयी. अंतिम दिन कहीं से किसी छात्र को निष्कासित नहीं किया गया़ हालांकि, पूरे परीक्षा के दौरान 251 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये़ गया : ‘अंत भला तो सब भला’ के साथ इंटर की परीक्षा शनिवार को […]
लौटे छात्र. अंत भला, तो सब भला के साथ इंटर परीक्षा संपन्न
शनिवार को इंटर की परीक्षा संपन्न हो गयी. अंतिम दिन कहीं से किसी छात्र को निष्कासित नहीं किया गया़ हालांकि, पूरे परीक्षा के दौरान 251 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये़
गया : ‘अंत भला तो सब भला’ के साथ इंटर की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गयी. परीक्षार्थियों का अंतिम दिन बल्ले-बल्ले रहा. किसी परीक्षार्थी को परीक्षा से निकलने की नौबत नहीं आयी.
पूरे परीक्षा के दौरान नौ फर्जी परीक्षार्थी समेत 251 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. इनमें 146 लड़के व 105 लड़कियां शामिल हैं. पूरे परीक्षा के दौरान प्रशासन व परीक्षार्थियों के बीच आंख मिचौनी का खेल चलता रहा. नकल पर नकेल लगाने की कोशिश में जुटे प्रशासनिक पदाधिकारी परीक्षार्थियों को निशाना बनाते रहे. लेकिन, 251 साथियों के निष्कासित होने के बाद भी परीक्षार्थी नकल करने से बाज नहीं आये. आखिरकार 10 दिनों बाद शनिवार को परीक्षा समाप्त हो गयी. अंतिम दिन ‘शनिवार’ परीक्षार्थियों के लिए शुक्र साबित हुआ.
आइए के परीक्षार्थियों को गृह विज्ञान विषय व आइकॉम के परीक्षार्थियों को अर्थशास्त्र विषय परीक्षा से निष्कासित होने की नौबत नहीं आयी. इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न होने के बाद अब मैट्रिक के परीक्षार्थियों की बारी है. मैट्रिक की परीक्षा 11 से 16 मार्च तक होगी. एक ही विषय की दो पालियों में परीक्षा ली जानी है.