एमयू. 38 को मिलेंगे गोल्ड मेडल
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में गुरुवार को आयोजित 21वें दीक्षांत समारोह में गवर्नर रामनाथ कोविंद व बड़ौदा स्थित महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय की चांसलर शुभांगिनी राजे गायकवाड के हाथों साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स फैकल्टी के कुल 38 टॉपर स्टूडेंट्स गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे. समारोह को सफल बनाने के लिए एमयू प्रशासन ने टाइम-टू-टाइम प्रोग्राम तय […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में गुरुवार को आयोजित 21वें दीक्षांत समारोह में गवर्नर रामनाथ कोविंद व बड़ौदा स्थित महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय की चांसलर शुभांगिनी राजे गायकवाड के हाथों साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स फैकल्टी के कुल 38 टॉपर स्टूडेंट्स गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे.
समारोह को सफल बनाने के लिए एमयू प्रशासन ने टाइम-टू-टाइम प्रोग्राम तय कर लिया है. वहीं, इस दौरान विशिष्ट अतिथियों के अतिरिक्त उमड़नेवाली विद्यार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने सुरक्षा से संबंधित संयुक्त आदेश निकाला है. एयरपोर्ट से लेकर बोधगया व एमयू तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने से संबंधित काफी संख्या में पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
11:15 बजे लैंड करेगा गवर्नर का विमान
एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि प्रोग्राम के अनुसार, गुरुवार को 11:15 बजे गवर्नर रामनाथ कोविंद विशेष विमान से पटना से गया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि गवर्नर के साथ ही विशेष विमान से बड़ौदा स्थित महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय की चांसलर शुभांगिनी राजे गायकवाड आयेंगी. एयरपोर्ट पर ही अतिथियों को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा.
गवर्नर के मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम
11:15 बजे गया एयरपोर्ट पर गवर्नर आयेंगे
11:30 बजे गवर्नर मगध विश्वविद्यालय के लिए होंगे रवाना
11:45 बजे गवर्नर पहुचेंगे मगध विश्वविद्यालय
11:45 बजे से 01:15 बजे दीक्षांत समारोह में गवर्नर करेंगे शिरकत
01:15 बजे दीक्षांत समारोह से गवर्नर होटल रॉयल रेसीडेंसी के लिए होंगे रवाना
एक घंटा 30 मिनट का होगा दीक्षांत समारोह
मगध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम एक घंटा 30 मिनट का होगा. हालांकि, पहले यह कार्यक्रम दो घंटा 35 मिनट का रखा गया था. लेकिन, गवर्नर का प्रोग्राम बोधगया में किसी अन्य जगह पर फिक्स्ड हो जाने के कारण दीक्षांत समारोह का समय घटा कर एक घंटा 30 मिनट कर दिया गया. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा उपलब्ध कराये गये मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम के अनुसार दीक्षांत समारोह में गवर्नर डेढ़ घंटा रहेंगे.