पहल. महिलाएं शुरू करेंगी उद्योग, बनेंगी स्वावलंबी
गया : महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए कई लाभकारी योजनाएं एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) द्वारा चलायी जा रही हैं. इसके तहत महिलाओं को विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण व बैंक से लोन दिलाकर रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है. इनमें कोई पापड़, तो कोई अगरबत्ती या राशन व फल […]
गया : महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए कई लाभकारी योजनाएं एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) द्वारा चलायी जा रही हैं. इसके तहत महिलाओं को विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण व बैंक से लोन दिलाकर रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है. इनमें कोई पापड़, तो कोई अगरबत्ती या राशन व फल सब्जी की दुकान चलाकर अपनी आर्थिक स्थिति को बदलने की ट्रेनिंग ले रहा. लोन दिलाने के लिए नगर आयुक्त के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. लोन के लिए महिलाओं का ऑनलाइन आवेदन एनयूएलएम के कार्यालय में जमा कराया जा रहा है. शहर में करीब 330 महिला समूहों का गठन किया गया है. इन समूहों में करीब चार हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं.
अपने पैरों पर खड़े होने का मौका
समूह के माध्यम से प्रेरणा लेकर हम महिलाओं को अपने पैर पर खड़ा होने का मौका मिल रहा है. महिलाएं किसी क्षेत्र में कमजोर नहीं होती. सिर्फ सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं. एनयूएलएम के सहयोग से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रोजगार के लिए लोन भी मुहैया कराया जा रहा है.
सरिता देवी
महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिल रहा है. पहले महिलाएं पति की कमाई पर निर्भर होती थीं, लेकिन इस आधुनिक दौर में एक की कमाई से घर चलाना मुश्किल हो रहा है. महिलाएं समूह से सहयोग व एनयूएलएम से प्रशिक्षण लेकर कई तरह के रोजगार कर रही हैं. इसमें सिलाई, पापड़ व अगरबत्ती निर्माण आदि का गृह उद्योग चलाकर अच्छी आय प्राप्त कर रही हैं.
गुड़िया देवी
तीन भाई बहन व बीमार माता-पिता के सहारे घर का खर्च नहीं चल पा रहा था. ऊपर से पढ़ाई का खर्च भी वहन करना परिजनों के लिए मुश्किल हो रहा था. एनयूएलएम की देखरेख में बने महिला समूह से जुड़कर स्वरोजगार के लिए समूह से लोन लिया. आज स्थिति अच्छी है. रोजगार बढ़ाने के लिए पीएनबी में लोन के लिए आवेदन दे रखी है. लोन मिल जाने पर रोजगार में इजाफा होगा.
अनामिका कुमारी
महिलाओं को स्वावलंबी बनाना लक्ष्य
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न तरह के प्रशिक्षण महिला समूह के बीच चलाया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को रोजगार के लिए बैंक से लोन दिलाया जाता है. लोन पर लगने वाले सूद में सात प्रतिशत से अधिक का वहन राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ओर से की जाती है. यह सिर्फ समूह की महिलाओं के व्यक्तिगत लोन पर लागू है.
सुमन कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सह स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी