फेस्टिवल धमाका लकी नंबर चार का परिणाम घोषित

गया : प्रभात खबर के फेस्टिवल धमाका लकी नंबर चार का ड्रॉ रविवार को किया गया. इनरव्हील क्लब ऑफ गया की अध्यक्षा वंदना प्रसाद ने लकी कूपन का ड्रॉ कर इनामी विजेताओं की घोषणा की. इसमें प्रभावती अस्पताल के पास के निवासी विनोद कुमार के पुत्र शिवम को मोबाइल मिला. साथ ही धामी टोला की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 6:10 AM

गया : प्रभात खबर के फेस्टिवल धमाका लकी नंबर चार का ड्रॉ रविवार को किया गया. इनरव्हील क्लब ऑफ गया की अध्यक्षा वंदना प्रसाद ने लकी कूपन का ड्रॉ कर इनामी विजेताओं की घोषणा की. इसमें प्रभावती अस्पताल के पास के निवासी विनोद कुमार के पुत्र शिवम को मोबाइल मिला.

साथ ही धामी टोला की खुशबू पाठक को हैंड ब्लेंडर, किरानी घाट के मो सहाब को सैंडविच मेकर, टिकारी बेल्हड़िया मोड़ के नागेश्वर राम के पुत्र रंजीत कुमार को टोस्टर, हनुमान नगर निवासी मनीष कुमार को डिनर सेट, सरबहदा बाजार के छोटन चौधरी व राजेंद्र आश्रम के विश्वजीत मेडिको को इलेक्ट्रिक केटल, रामधनपुर के अरुण कुमार सिंह के पुत्र राजा कुमार व गेवाल बिगहा निवासी आशीष त्रिपाठी को जग सेट, इमामगंज के गुरिया निवासी चितरंजन कुमार व टिल्हा महावीर स्थान निवासी महेंद्र सिंह को इलेक्ट्रिक आयरन, भुसुंडा की कुमारी आस्था को कड़ाही प्राप्त हुई है.

अन्य इनामी कूपनों के विजेताओं की सूची व वितरण की तिथि की घोषणा शीघ्र की जायेगी. लकी ड्रॉ के मौके पर यूनिट हेड अमरेंद्र कुमार, प्रसार विभाग के डिप्टी मैनेजर उदय झा, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version