”राजनीतिक भागीदारी के लिए एकजुट हों पान जाति के लाेग”
गया. समाज के लाेगाें काे सशक्त बनाने के साथ शिक्षित हाेना जरूरी है. समाज काे हर स्तर पर सहयाेग कर आर्थिक रूप से संबल करें, ताकि इसका विकास हाे सके. राजनीतिक भागीदारी के लिए एकजुट हाें, ताकि हमें अधिकार मिल सके. उक्त बातें रविवार को धर्मसभा भवन में पान/स्वासी, चाैपाल बुनकर महादलित संघ के बैनर […]
गया. समाज के लाेगाें काे सशक्त बनाने के साथ शिक्षित हाेना जरूरी है. समाज काे हर स्तर पर सहयाेग कर आर्थिक रूप से संबल करें, ताकि इसका विकास हाे सके. राजनीतिक भागीदारी के लिए एकजुट हाें, ताकि हमें अधिकार मिल सके. उक्त बातें रविवार को धर्मसभा भवन में पान/स्वासी, चाैपाल बुनकर महादलित संघ के बैनर तले आयोजित पारिवारिक व हाेली मिलन समाराेह में मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती ने कहीं.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे मिथिलेश कुमार ने कहा कि शिक्षा के बदाैलत हर अधिकार पाया जा सकता है. सबसे पहले शिक्षा जरूरी है, फिर एकजुटता, तब ही हम अपने अधिकार की लड़ाई लड़ें. उन्हाेंने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के लिए समाज के अधिक से अधिक लाेग पंचायत चुनाव में बताैर उम्मीदवार अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
संघ हर स्तर पर उन्हें सहयाेग करने के लिए तैयार है. इस माैके पर हिरामणि तांती, जिला पान विकास समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद तांती, सचिव निरंजन प्रसाद, काेषाध्यक्ष डॉ परमेंद्र कुमार, केएन प्रसाद व अरुण कुमार गुप्ता आदि लाेग माैजूद थे. कार्यक्रम के बाद समाज के सभी महिला-पुरुषों ने भाेज का लुत्फ उठाया और अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे काे हाेली की बधाई भी दी.