व्यवसायी के घर डकैती का खुलासा, सात गिरफ्तार
गया: गया शहर में घरों व दुकानों में चोरी व डकैती करनेवाले डकैत गिरोह का गया पुलिस ने खुलासा करते हुए गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूटे गये जेवर, मोबाइल फोन, टीवी, वीडियो कैमरा, कलाई घड़ी के साथ रुपये भी बरामद किये गये हैं. डकैतों के पास से […]
गया: गया शहर में घरों व दुकानों में चोरी व डकैती करनेवाले डकैत गिरोह का गया पुलिस ने खुलासा करते हुए गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूटे गये जेवर, मोबाइल फोन, टीवी, वीडियो कैमरा, कलाई घड़ी के साथ रुपये भी बरामद किये गये हैं. डकैतों के पास से तीन तमंचे के साथ छह कारतूस भी बरामद हुए हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.
सोमवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शहर के दुर्गाबाड़ी क्षेत्र में विगत सोमवार की रात जूता व्यवसायी अतहर जमां के घर डकैती करने में उक्त डकैतों की संलिप्तता रही है. डकैतों ने नयी गोदाम, फतेहपुर व बांकेबाजार स्थित ज्वेलरी दुकानाें के शटर काट कर चोरी करने में भी अपना जुर्म कबूला है. इसी गिरोह ने शहर की कंप्यूटर शॉपी नामक एक दुकान से लैपटॉप व एलसीडी के साथ ही विश्वकर्मा बंदूक दुकान से हथियारों की चोरी की थी. एसएसपी ने बताया कि बोधगया के बर्मा मोनास्टरी की दानपेटी काट कर लाखों रुपये की चोरी में भी इसी गिरोह का हाथ था.
उक्त डकैतों ने औरंगाबाद के दाउदनगर क्षेत्र से मोबाइल दुकान में भी चोरी की है और कोडरमा (झारखंड) स्थित पायल कलेक्शन के मालिक जगदीश पांडेय की दुकान से कीमती कपड़ों की चोरी में भी शामिल रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये डकैतों ने बताया है कि इनकी योजना शहर के एपीआर सिटी सेंटर मॉल के मालिक अविनाश सिंह के घर में डकैती करने की थी. एसएसपी ने बताया कि शहर में पिछले दिनों बढ़ी चोरी व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी बलिराम चौधरी, प्रशिक्षु आइपीएस विपिन कुमार जैन व कई डीएसपी के साथ रणनीति बनायी गयी थी. विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर डकैतों को दबोचा गया. साथ ही, उनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम द्वारा कोडरमा, धनबाद, जमशेदपुर, आसनसोल, कुर्था, औरंगाबाद, जहानाबाद व डेहरी में छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि पकड़ाये डकैतों पर गया, पटना व नालंदा के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती व चोरी के मामला दर्ज हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी रविरंजन कुमार व प्रशिक्षु आइपीएस विपिन कुमार जैन भी मौजूद थे.
पकड़े गये डकैत
पुलिस ने टिकारी के मिथिलेश कुमार उर्फ तेजू यादव, कुर्था के विमलेश कुमार, बोधगया (अमवां) के अनुज कुमार उर्फ पठान, बैरागी डाक स्थान गया के प्रभु रविदास, पाइप गली बैरागी के आशु उर्फ अंशु उर्फ आशीष कुमार, टिकारी के कपिया गांव के सूरज कुमार उर्फ सूर्या व कुर्था के नदौरा गांव के रविकांत उर्फ विधायक को गिरफ्तार किया है.
जब्त सामान
देसी कट्टा-तीन, कारतूस- छह, एलइडी टीवी- दो, डीटीएच सेट बॉक्स-एक, सोना-चांदी के आभूषण-500 ग्राम, कटर-एक, मोबाइल फोन-16, वीडियो कैमरा-एक, हाथ घड़ी- तीन, रुपये का बंडल (दो, पांच, 10 व 50 रुपये का)-चार व एटीएम कार्ड-आठ.