दुस्साहस: कर दिये दो लाख के जेवर ”साफ”

जेवर चमकाने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह ने एक बार फिर एक महिला को शिकार बनाया है. पहले लोटा, फिर पायल चमका कर दिखाने के बाद ठगों ने महिला को विश्वास में ले लिया और बड़ी आसानी से सोने के जेवर लेकर चंपत हो गये. गया: जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 8:09 AM
जेवर चमकाने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह ने एक बार फिर एक महिला को शिकार बनाया है. पहले लोटा, फिर पायल चमका कर दिखाने के बाद ठगों ने महिला को विश्वास में ले लिया और बड़ी आसानी से सोने के जेवर लेकर चंपत हो गये.
गया: जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह ने सोमवार के बाद एक बार फिर मंगलवार को बोधगया के दोमुहान स्थित एक महिला को बेवकूफ बनाया और करीब दो लाख के जेवर को ‘साफ’ कर फरार हो गये.
ठग गिरोह के दो सदस्य मंगलवार की दोपहर 12 बजे पूर्णिमा सिंह के मेन गेट पर दस्तक देकर चहारदीवारी के अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद उन्होंने पतंजलि के उत्पादों के प्रचार-प्रसार की बात करते हुए पूर्णिमा सिंह से बात आगे बढ़ायी. कई उत्पादों को दिखाने के बाद ठगों ने उन्हें कहा कि उनके पास पुराने बरतन भी साफ करनेवाले केमिकल हैं. इसके बाद घर में रखे एक लोटे को भी नमूने के तौर पर साफ कर दिखाया. पूर्णिमा सिंह ने बताया कि युवकों ने इसके बाद चांदी के पायल आदि को साफ करने का दावा करते हुए एक पायल को भी साफ कर दिया. उन्होंने बताया कि बातों ही बातों में युवकों ने उन्हें भ्रमित करते हुए सोने की ज्वेलरी को भी साफ करने की बात की. इसके बाद उन्हें सोने की चार चूड़ियां, एक चेन, एक अंगूठी व डायमंड जड़ा एक लॉकेट भी साफ करने के लिए दे दिया. युवकों ने एक बरतन में पानी, हल्दी पावडर डाल कर व कुछ केमिकल डाल कर उसे आग पर रखने को कहा. इसके बाद वह उस बरतन को रसोइघर में ले जाकर गैस चूल्हे पर गरम करने में जुट गये. लेकिन, इसी बीच जब दोनों युवक जाने लगे, तो उन्हें रोकते हुए कहा कि काम पूरा कर जाना.

तब, युवकों ने कहा कि बगलवाले घर में भी ज्वेलरी को गरम करने के लिए छोड़ कर आया था, इसलिए उधर काम खत्म कर वापस आते हैं, तब तक पानी को गरम होने दें. थोड़ी देर बाद उन्होंने शंका होने पर बरतन में देखा तो एक भी जेवर नहीं थे. बाहर आकर देखा तो दोनों युवक फरार हो चुके थे. पूर्णिमा सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की उम्र लगभग 30-35 वर्ष होगी व दोनों काले रंग के थे और नीले रंग के कपड़े में थे. आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों युवक स्कूटर से आये थे. ठगी होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार को दी. इंस्पेक्टर ने दोमुहान पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version