शेरघाटी:अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण शुक्रवार को पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश शिवाजी पांडेय ने किया. उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया. न्यायाधीश ने न्यायालय के कामकाज का जायजा लिया. एसजेएम, एसडीजेएम, प्रथम श्रेणी न्यायालय, मुंसिफ कोर्ट आदि का भी घूम कर जायजा लिया.
इसके बाद बार एसोसिएशन भवन में जाकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को जाना. यहां अधिवक्ताओं ने सर्किट कोर्ट व जज की कमी को पूरा करने, न्यायालय परिसर में चहारदीवारी व निकास द्वार बनवाने की मांग की. श्री पांडेय ने
उपकारा का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों में घूम घूम कर जायजा लिया और कैदियों से बातचीत करते हुए मिलने वाले खाने के बारे में पूछा. इस मौके पर एसजेएम रामजी सिंह यादव, एसडीओ ज्योति कुमार डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, थानेदार सुजय विद्यार्थी, साजिद हुसैन, विकास कुमार, अधविक्ता श्रीकांत सिंह व उपेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.