निर्णय. मगध विश्वविद्यालय में 10 को होगी सीनेट की बैठक, दूर रहेंगे सभी छात्र नेता !

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में 10 अप्रैल को सीनेट की बैठक प्रस्तावित है. बैठक को लेकर एमयू में तैयारी शुरू कर दी गयी है. सीनेट की बैठक को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के नेता काफी उत्साहित थे. लेकिन, एमयू में चल रही गतिविधियों के आधार पर अब छात्र नेताओं को आभास होने लगा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:54 AM
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में 10 अप्रैल को सीनेट की बैठक प्रस्तावित है. बैठक को लेकर एमयू में तैयारी शुरू कर दी गयी है. सीनेट की बैठक को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के नेता काफी उत्साहित थे.
लेकिन, एमयू में चल रही गतिविधियों के आधार पर अब छात्र नेताओं को आभास होने लगा है कि सीनेट की बैठक से छात्र संगठन के नेताओं को दूर ही रखा जायेगा. इससे छात्र नेताओं में नाराजगी है. छात्र नेताओं को लग रहा है कि छात्र हित से जुड़ी मांगों को दबाने के लिए एमयू प्रशासन सीनेट की बैठक में छात्र नेताओं को शामिल नहीं करना चाहता है.
छात्र समागम के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष सूरज सिंह, जिला महासचिव सौरभ कुमार व जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार बताते हैं कि किसी भी विश्वविद्यालय के लिए सीनेट की बैठक छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. इस बैठक में किसी मामले को लेकर उठाये गये मुद्दों के दूरगामी परिणाम होते हैं. लेकिन, छात्र हित को ध्यान में नहीं रखते हुए एमयू प्रशासन द्वारा सीनेट की बैठक कर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. एमयू में छात्र हित से जुड़े प्रगति संबंधित कई मामले ठप पड़े हैं. उन्होंने बताया कि एमयू के सभी संकायों में स्मार्ट बोर्ड लगाने का मामला वर्षों पहले उठाया गया था.
लेकिन, दो-तीन संकायों में ही स्मार्ट बोर्ड लगाये गये और अब स्मार्ट बोर्ड लगानेवाले मामले को खटाई में डाल दिया गया. एमयू के छात्रावासों की स्थिति काफी जर्जर है. सभी संकायों में सिलेबस आउटडेटेड हैं. इसके अतिरिक्त छात्र हित से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाएं अधर में लटकी हैं. अगर, इन योजनाओं का क्रियान्वयन हो जाये, तो एमयू के शैक्षणिक माहौल में गुणात्मक परिवर्तन आ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version