11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल के फर्स्ट वीक में ओपनिंग

गुड न्यूज. लाइब्रेरी एंड इन्फॉरमेशन साइंस डिपार्टमेंट में लगे 30 कंप्यूटर एमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस डिपार्टमेंट में कंप्यूटर लैब बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. शनिवार को 30 कंप्यूटर व उससे जुड़े उपकरण लगा दिये गये. कंप्यूटर लग जाने से कोर्स के स्टूडेंट्स को काफी लाभ मिलेगा. बोधगया […]

गुड न्यूज. लाइब्रेरी एंड इन्फॉरमेशन साइंस डिपार्टमेंट में लगे 30 कंप्यूटर
एमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस डिपार्टमेंट में कंप्यूटर लैब बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. शनिवार को 30 कंप्यूटर व उससे जुड़े उपकरण लगा दिये गये. कंप्यूटर लग जाने से कोर्स के स्टूडेंट्स को काफी लाभ मिलेगा.
बोधगया : एमयू स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस डिपार्टमेंट में कंप्यूटर लैब स्थापित करने का कामकाज अंतिम चरण में है. शनिवार को 30 कंप्यूटर व उससे संबंधित उपकरण लगा दिये गये.
अब कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करने से संबंधित प्रक्रिया की तैयारी में इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ कपिलदेव सिंह व कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ एमएमए अंसारी जुट गये हैं. कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक की पहल पर इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस डिपार्टमेंट में कंप्यूटर लैब स्थापित करने का सपना साकार हुआ. इसका लाभ इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस डिपार्टमेंट से बैचलर ऑफ लाइफ एंड इन्फाॅरमेशन साइंस व मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस का कोर्स करनेवाले विद्यार्थियों को मिलेगा.
कुलपति की पहल पर हुआ काम
इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ कपिलदेव सिंह ने बताया कि कंप्यूटर लैब स्थापित करने के लिए कुलपति ने महत्वपूर्ण पहल की. उनके द्वारा लगातार की जा रही मॉनीटरिंग की बदौलत ही वहां कंप्यूटर लैब को स्थापित करने का सपना साकार हुआ.
ऐसे वह (डॉ कपिलदेव सिंह) अगले कुछ ही महीने में रिटायर होनेवाले हैं. इस बाबत उनकी भी इच्छा थी कि उनके डिपार्टमेंट में उनके कार्यकाल में कंप्यूटर लैब की स्थापना हो जाये. इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस डिपार्टमेंट से बैचलर ऑफ लाइफ एंड इन्फाॅरमेशन साइंस व मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस करनेवाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर लैब से पढ़ाई पूरी करने से संबंधित एक काेर्स है.
अब विद्यार्थियों को उस कोर्स को अपने ही डिपार्टमेंट में पूरा कराया जा सकेगा. वहीं, कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ एमएमए अंसारी ने बताया कि शनिवार को कंप्यूटर लैब में 30 कंप्यूटर व उससे संबंधित उपकरण लगा दिये गये हैं. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें