दुश्मनी का बदला लेने के लिये तलवार से काट दिया हाथ

गया / पटना : गया के गुरुआ थाना क्षेत्र के सोनहथु गांव से एक सनसनीखेज घटना की खबर मिल रही है. वहां राज मिस्त्री का काम करने वाले एक शख्स रामरुप यादव का गांव के लोगों ने हाथ काट दिया है. रामरुप को गंभीर स्थिति में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 7:07 PM

गया / पटना : गया के गुरुआ थाना क्षेत्र के सोनहथु गांव से एक सनसनीखेज घटना की खबर मिल रही है. वहां राज मिस्त्री का काम करने वाले एक शख्स रामरुप यादव का गांव के लोगों ने हाथ काट दिया है. रामरुप को गंभीर स्थिति में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती काराय गया है. डॉक्टरों का कहना है कि बाया हाथ पूरी तरह बेकार हो गया है और उसे काटकर अलग करना होगा. घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक किसी के गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आ रही है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित राजमिस्त्री काम के लिये दूसरे गांव में गया था वहां से देर शाम जब घर लौट रहा था तो 5 लोगों ने रास्ते में घेरकर उसे बुरी तरह पिटा और तलवार से हाथ काट दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के पीछे पुरानी रंजिश है. गांव के ही कुछ लोगों से रामस्वरुप की अदावत चल रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version