होली के दौरान कोई अनहोनी न हो, इसको लेकर तैयारी कर ली गयी है. इसको लेकर एसएसपी ने आठ पैट्रोलिंग गाड़ियों से 24 घंटे गश्ती व संवेदनशील स्थानों पर जवान को तैनात रखने का निर्देश दिया है.
गया: रंगो के त्योहार होली के अवसर पर रंग में भंग डालने की गलती करनेवालों पर पुलिस की नजर रहेगी. जोश में आकर अगर किसी ने हुड़दंगई करने की कोशिश की, तो वे पुलिस कार्रवाई करने में जरा भी संकोच नहीं करेगी. पुलिस ने इसके लिए शहर में पुख्ता इंतजाम कर रखा है. हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए 24 घंटे पैट्रोलिंग के साथ-साथ करीब 40 स्थानों पर जवानों को तैनात किया जायेगा. यह निर्देश मंगलवार की रात 10 बजे से ही प्रभावी हो चुका है.
बाइकों से होती रहेगी पैट्रोलिंग: एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन पैट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है. होली के अवसर पर हुड़दंगई करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में आठ गश्ती वाहनों के माध्यम से लगातार पैट्रोलिंग की जाती रहेगी व बाइक सवार जवानों के माध्यम से भी पैट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि होली में खलल पैदा करनेवालों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सभी गश्ती दल जिला कंट्रोल रूम से संपर्क में रहेंगे व शहर के किसी भी क्षेत्र में गड़बड़ी की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती के साथ निबटेंगे. सिटी डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि शहर के संवेदनशील 40 स्थानों पर हथियारबंद व लाठी पार्टी जवानों को तैनात किया गया है. शरारत करने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शहर में स्टैटिक व गश्ती दल 25 मार्च तक लगातार ऑन ड्यूटी तैनात रहेंगे.