Advertisement
शादीपुर बालू घाट पर किसानों का हंगामा
मानपुर : फल्गु नदी के शादीपुर गांव के पास जिलाधिकारी के आदेश पर बालू उठाव कार्य का अनुमोदन किया गया. लेकिन, शनिवार को आसपास के सैकड़ों किसान बालू घाट पर जमा हो गये और हंगामा करना शुरू कर दिया. वे बालू उठाव बंद कराने की मांग करने लगे. किसानों की सूचना पर बुनियादगंज थाने की […]
मानपुर : फल्गु नदी के शादीपुर गांव के पास जिलाधिकारी के आदेश पर बालू उठाव कार्य का अनुमोदन किया गया. लेकिन, शनिवार को आसपास के सैकड़ों किसान बालू घाट पर जमा हो गये और हंगामा करना शुरू कर दिया. वे बालू उठाव बंद कराने की मांग करने लगे. किसानों की सूचना पर बुनियादगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बालू उठाव बंद कराया.
किसानों का कहना है कि फल्गु नदी से बड़े पैमाने पर बालू का उठाव किया जा रहा है. इससे गांव के जलस्तर पर भी प्रभाव पड़ रहा है. सिंचाई में भी बाधा आ रही है. बालू उठाव बंद होने के मामले में वेस्ट लिंक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी को सूचना दे दी गयी है. फिलहाल, किसानों व ठेकेदार के बीच गतिरोध बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement