बख्शे नहीं जायेंगे माहौल बिगाड़नेवाले : आइजी

आइजी ने अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था को लेकर दिये कई दिशा-निर्देश शराबबंदी, पंचायत चुनाव व रामनवमी को लेकर पदाधिकारियों को किया अलर्ट गया : पर्व-त्योहार व अन्य समारोहों के दौरान सामाजिक सौहार्द व आपसी भाईचारे का माहौल खराब करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे. यह निर्देश जोनल आइजी कुंदन कृष्णन ने अधिकारियों को दिया है. आइजी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 8:36 AM
आइजी ने अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था को लेकर दिये कई दिशा-निर्देश
शराबबंदी, पंचायत चुनाव व रामनवमी को लेकर पदाधिकारियों को किया अलर्ट
गया : पर्व-त्योहार व अन्य समारोहों के दौरान सामाजिक सौहार्द व आपसी भाईचारे का माहौल खराब करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे. यह निर्देश जोनल आइजी कुंदन कृष्णन ने अधिकारियों को दिया है.
आइजी ने शनिवार को गया परिसदन में डीआइजी सौरभ कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक, एएसपी बलिराम चौधरी, सिटी डीएसपी आलोक कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की.
बैठक में आइजी ने अधिकारियों से शुक्रवार की शाम गेवालबिगहा मुन्नी मसजिद के समीप मटका फोड़ने के दौरान हुई घटना की जानकारी ली और निर्देश दिया कि उपद्रवियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाये. इस दौरान आइजी ने रामनवमी के दौरान शहर में विधि-व्यवस्था बनाये रखने व हर समय पैट्रोलिंग करने पर जोर दिया. आगामी एक अप्रैल से शराबबंदी को अमलीजामा पहनाने को लेकर भी आइजी ने अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी करने व इससे जुड़े कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा.
इधर, एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि बैठक में पंचायत चुनाव के अलावा रामनवमी, शराबबंदी व विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गयी. गेवालबिगहा की घटना की जानकारी लेते हुए आइजी ने दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
गया शहर समेत जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर सघन छापेमारी व पैट्रोलिंग पर भी बल दिया गया. एसएसपी ने बताया कि गेवालबिगहा में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवान तैनात हैं. फिलहाल वहां की स्थिति शांत है. उपद्रव करनेवालों की पहचान की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version