प्रभात खबर-निरंजना रिसॉर्ट का फन फेस्ट आज से

गया: प्रभात खबर व निरंजना रिसॉर्ट के संयुक्त तत्वावधान में बोधगया स्थित निरंजना रिसॉर्ट परिसर में नव वर्ष के अवसर पर ‘फन फेस्ट-2014’ नाम से होने जा रहे इस बार के खास आयोजन की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. 10 दिनों का यह आयोजन 25 दिसंबर, 2013 अर्थात् बुधवार को शुरू हो रहा है जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 9:07 AM

गया: प्रभात खबर व निरंजना रिसॉर्ट के संयुक्त तत्वावधान में बोधगया स्थित निरंजना रिसॉर्ट परिसर में नव वर्ष के अवसर पर ‘फन फेस्ट-2014’ नाम से होने जा रहे इस बार के खास आयोजन की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. 10 दिनों का यह आयोजन 25 दिसंबर, 2013 अर्थात् बुधवार को शुरू हो रहा है जो 03 जनवरी, 2014 तक चलेगा. आयोजन के तहत कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम होंगे. आयोजकों ने नववर्ष का आनंद उठाने का अवसर खोजनेवालों के लिए आर्केस्ट्रा, डांडिया, नृत्य-संगीत, हास्य कवि सम्मेलन व कव्वाली आदि जैसे कार्यक्रम तय किया है. यहां महिलाओं, छोटे-छोटे बच्चों व छात्र-छात्रओं के लिए खास-खास आयोजन होंगे. हर रोज विशिष्ट कार्यक्रमों का सिलसिला चलेगा, जो यहां पहुंचनेवाले गयावासियों के मनोरंजन के लिए पर्याप्त होगा.

फन फेस्ट के आयोजकों के मुताबिक, नववर्ष का आनंद उठाने के लिए 25 दिसंबर से 03 जनवरी तक निरंजना रिसॉर्ट परिसर में पहुंचनेवाले लोग नि:शुल्क प्रवेश तो पायेंगे, साथ ही मनोरंजन के अतिरिक्त मन-मुताबिक खरीदारी की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे. बताया गया है कि इस अवसर पर जुटनेवाली भारी भीड़ की जरूरत को देखते हुए यहां खाने-पीने की सामग्रियों केखास स्टॉल्स लगाये गये हैं. इन स्टॉल्स पर भारतीय व विदेशी लजीज व्यंजन उपलब्ध मिलेंगे. मुख्य प्रायोजक श्री विष्णु बिल्डकॉन प्रा लिमिटेड और सह प्रायोजक पार्वती यामाहा व बांबे बाजार के अतिरिक्त इस न्यू इयर फेस्ट में हैप्पी बर्थडे, ब्रिलियंट जूनियर, सुपर ह्वाइट डिटरजेंट पावडर व भगवती इलेक्ट्रिक की भी खास भूमिका होगी.

बताया गया है कि बुधवार को दोपहर एक बजे फेस्ट के उद्घाटन के अवसर पर कर्क व्यू स्कूल और जिनामिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के बच्चे क्रिसमस के मद्देनजर खास कार्यक्रम पेश करेंगे. इतना ही नहीं, अगर कोई स्कूल या शैक्षणिक संस्थान अपने बच्चों के लिए कोई खास कार्यक्रम चाहे, तो उसे भी आयोजकों ने मौके देने का निर्णय लिया है. किसी खास विधा में महारत हासिल कोई प्रतिभाशाली नागरिक अगर चाहे, तो लोगों के बीच उसकी प्रतिभा की झलक पेश करने के लिए भी मौका दिया जायेगा. इसके लिए उसे कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त डांडिया में भाग लेने के इच्छुक जोड़े नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल्स आदि लगाने के लिए 98521 85028 या 93341 01485 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. प्रभात खबर के कार्यालय या निरंजना रिसॉर्ट पहुंच कर भी इच्छुक लोग संपर्क कर सकते हैं. यह भी बताया गया है कि इच्छुक नागरिक अपने नजदीकी परिजनों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर पिकनिक भी मना सकेंगे. यह व्यवस्था भी नि:शुल्क होगी.

Next Article

Exit mobile version