profilePicture

परिश्रम के बल पर ही लक्ष्य की प्राप्ति

गया. किसी भी परिस्थिति में निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए. उत्साह व परिश्रम के बल पर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. उक्त बातें केंद्रीय विद्यालय शाखा-एक में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने पर सोमवार को विद्यालय प्राचार्य अंजनी कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि बच्चों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 8:19 AM

गया. किसी भी परिस्थिति में निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए. उत्साह व परिश्रम के बल पर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. उक्त बातें केंद्रीय विद्यालय शाखा-एक में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने पर सोमवार को विद्यालय प्राचार्य अंजनी कुमार ने कहीं.

उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती. उन्हें मार्गदर्शित कर मुकाम तक पहुंचाने की जरूरत है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक हासिल किये हैं. इसके लिए अभिभावक व शिक्षक दोनों धन्यवाद के पात्र हैं.

गौरतलब है कि सत्र 2015-16 के वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गयी है. कक्षा एक से आठ तक में शत-प्रतिशत, कक्षा नौ में 82 प्रतिशत व कक्षा 11वीं के विज्ञान व वाणिज्य में 77.41 प्रतिशत विद्यालय के परीक्षा परिणाम रहे. बच्चे व अभिभावक परीक्षा परिणाम देख कर उत्साहित नजर आये. विद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र 2016-17 एक अप्रैल से शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version