सीयूएसबी में नये परीक्षा नियंत्रक ने संभाला पदभार
गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में बुधवार काे प्रणब कुमार सरकार ने पटना कैंपस में परीक्षा नियंत्रक का पदभार संभाल लिया. उन्होंने 20 जनवरी, 2016 काे परीक्षा नियंत्रक के पद से विदा हुईं डॉ सीएल प्रभावती की जगह ली है. सीयूएसबी के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरआे) माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि नये परीक्षा नियंत्रक […]
गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में बुधवार काे प्रणब कुमार सरकार ने पटना कैंपस में परीक्षा नियंत्रक का पदभार संभाल लिया. उन्होंने 20 जनवरी, 2016 काे परीक्षा नियंत्रक के पद से विदा हुईं डॉ सीएल प्रभावती की जगह ली है.
सीयूएसबी के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरआे) माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि नये परीक्षा नियंत्रक का कुलपति प्राेफेसर हरीशचंद्र सिंह राठाैर, कुलसचिव डॉ गायत्री वी पाटिल व अन्य ने स्वागत किया.
पदभार संभालने के बाद श्री सरकार ने सीयूएसबी के विकास के परिदृश्य में अपनी याेजनाआें के बारे में चर्चा की. उन्हाेंने कहा कि इस संस्थान काे स्टूडेंट्स के अनुकूल विकसित करने की हरसंभव काेशिश करेंगे, जहां छात्राें काे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में काेई कठिनाई न हाे. शाेध के उचित संसाधन मुहैया करवाना भी उनकी प्राथमिकता होगी. यूनिवर्सिटी की परीक्षा प्रक्रिया काे काफी सहज व प्रभावी बनाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंन उम्मीद जतायी कि सीयूएसबी देश व दुनिया का एक सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हाेगा.
पीआरआे ने बताया कि श्री सरकार कई संस्थानाें में अकादमिक व परीक्षा से संबंधित विभागाें में कार्यरत रहे.सीयूएसबी ज्वाइन करने से पहले उन्हें 15 वर्ष से अधिक का अकादमिक व प्रशासनिक अनुभव रहा है. श्री सरकार का परीक्षा नियंत्रक के रूप में यहां पांच साल का कार्यकाल हाेगा. वह 2021 तक पद पर बने रहेंगे.