सीयूएसबी का नैक असेसमेंट 26 अप्रैल से
गया: सीयूएसबी राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यापण परिषद (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडियेशन काउंसिल, नैक) से इस महीने की 26 से 29 अप्रैल के बीच अपना मूल्यांकन कराने जा रही है. केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के तहत 13 विश्वविद्यालयाें में सीयूएसबी नैक द्वारा मूल्यांकन करवानेवाली देश की पहली यूनिवर्सिटी है. पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि […]
गया: सीयूएसबी राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यापण परिषद (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडियेशन काउंसिल, नैक) से इस महीने की 26 से 29 अप्रैल के बीच अपना मूल्यांकन कराने जा रही है. केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के तहत 13 विश्वविद्यालयाें में सीयूएसबी नैक द्वारा मूल्यांकन करवानेवाली देश की पहली यूनिवर्सिटी है.
पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि नैक की टीम में केके बजाज (सदस्य समन्वयक),प्राेफेसर एमएस परमार, प्राेफेसर जीरी ठाकुर, प्राेफेसर एसबी सिंह, डॉ सुरेश चंद, डॉ एम विमला, प्राेफेसर नसीब सिंह गिल व प्राेफेसर आरके एस ढाकर शामिल हाेंगे. यह टीम यूनिवर्सिटी के पटना व गया कैंपस का दाैरा करेगी व यूनिवर्सिटी में उपलब्ध सुविधाआें व संसाधनाें का जायजा लेगी.
सीयूएसबी के कुलपति प्राेफेसर हरीश चंद्र सिंह राठाैर ने खुशी जताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गाैरव की बात है. संस्थान के सामने गया व पटना में किराये के मकान में शैक्षिक गतिविधियां चलाने में कई चुनाैतियां हैं. लेकिन, पूरा विश्वास है कि नैक मूल्यांकन करवाने के लिए पूर्ण सशक्त हैं.