अव्यवस्था: पूर्वी शास्त्रीनगर के कई घरों में पानी सप्लाइ बंद, निगम की रोज किरकिरी
गया: महज 300 फुट पाइप के लिए पूर्वी शास्त्रीनगर रोड नंबर तीन व पांच में लगभग 50 घरों में पानी बंद है. बाेरिंग भी धीरे-धीरे साथ छोड़ रही है. यह पहली बार नहीं हुआ, गरमी शुरू होते ही यह स्थिति सामने आ जाती है. पानी के लोग-बाग विकल्प के लिए इधर-उधर करने लगे हैं. परेशान-परेशान […]
गया: महज 300 फुट पाइप के लिए पूर्वी शास्त्रीनगर रोड नंबर तीन व पांच में लगभग 50 घरों में पानी बंद है. बाेरिंग भी धीरे-धीरे साथ छोड़ रही है. यह पहली बार नहीं हुआ, गरमी शुरू होते ही यह स्थिति सामने आ जाती है. पानी के लोग-बाग विकल्प के लिए इधर-उधर करने लगे हैं. परेशान-परेशान फिर रहे हैं. अगर, इतना ही पाइप सप्लाइ के मुख्य पाइप से जोड़ दिया जाये, तो इन घरों की समस्या दूर हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि नगर निगम बोर्ड की पिछली बैठक में निगम के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि किसी भी इलाके में पानी की किल्लत नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए निगम द्वारा पाइपलाइन का विस्तार, सप्लाइ पाइप व राइजिंग पाइप के लिकेज को ठीक करने की बात कही गयी थी. समस्याओं को दूर करने के लिए पीएचइडी (मैकेनिकल) के साथ निगम के कर्मचारियों को लगाया गया है. कुछ जगहों पर लिकेज ठीक भी कर लिया गया है. पर, हालात देख कर कहा जा सकता है कि जिस रफ्तार से काम होना चाहिए, हुआ नहीं.
रिहायसी इलाकों का विस्तार ही समस्या
रिहायसी इलाकों के विस्तार के कारण भी कई इलाकों में लोगों को पानी की समस्या अधिक हो रही है. शहर में मकान बनाने के चक्कर में पांच वर्षों के अंदर शहर में सैकड़ों कॉलोनियों का विस्तार हो गया. इनमें अधिकतर नगर निगम क्षेत्र में आते हैं. अब निगम के पास संसाधन तो सीमित है, उन्ही संसाधनों में ही उसे सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करानी है.