150 क्विंटल अनाज जब्त, पुलिस के हत्थे चढ़े ड्राइवर व खलासी

बोधगया : गरीबों के लिए सरकारी गोदाम से निकाले गये अनाज की कालाबाजारी की शिकायत पर शनिवार को बोधगया बीडीओ अजय कुमार की टीम ने सहदेवखाप के पास छापेमारी कर एक ट्रक से 150 क्विंटल चावल बरामद किया और ड्राइवर व खलासी को पकड़ कर मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष जयशंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 8:42 AM
बोधगया : गरीबों के लिए सरकारी गोदाम से निकाले गये अनाज की कालाबाजारी की शिकायत पर शनिवार को बोधगया बीडीओ अजय कुमार की टीम ने सहदेवखाप के पास छापेमारी कर एक ट्रक से 150 क्विंटल चावल बरामद किया और ड्राइवर व खलासी को पकड़ कर मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि पकड़े गये ड्राइवर की पहचान टिकारी थाने के जगन्नाथपुर के विजय कुमार व खलासी की पहचान कोतवाली थाने के बैरागी के लवकुश पासवान के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है.
मुजफ्फरपुर में अगवा सीआरपीएफ जवान मुक्त
पैसे के लेन-देन को लेकर किया गया था अगवा
छोटकी नवादा का रहनेवाला है जवान अजीत कुमार
गया. पैसे के लेन-देन को लेकर सीआरपीएफ जवान अजीत कुमार को मुजफ्फरपुर में अगवा कर लिया गया. हालांकि, पुलिस ने मुजफ्फरपुर के किसी राहुल कुमार के घर में दबिश डाल कर जवान को मुक्त कराया. इस बारे में डेल्हा के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि छोटकी नवादा के रहनेवाले सीआरपीएफ का जवान अजीत कुमार मंगलवार को गया से मुजफ्फरपुर के लिए चला था. इस बीच उसे अगवा कर लिया गया. इसकी सूचना अजीत की पत्नी ने शुक्रवार को डेल्हा थाने को दी थी.
इसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस से संपर्क किया गया और पुलिस ने किसी राहुल राहुल कुमार के घर से जवान को मुक्त कराया. उन्होंने बताया कि अजीत कुमार व राहुल कुमार में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था. इस कारण उसे पकड़ लिया गया था. पुलिस की मौजूदगी में अजीत कुमार ने राहुल को छह लाख रुपये देना स्वीकार किया है. शेष रुपये बाद में देने पर सहमति बनी है.

Next Article

Exit mobile version