हुड़दंगियों पर रही विशेष नजर
गया: क्रिसमस के दौरान सड़कों पर हुड़दंग करनेवाले, लापरवाही के साथ मोटरसाइकिल चलाने वाले, शराब पीकर नाजायज मजमा लगानेवाले, अवैध शराब अड्डों सहित अन्य ठिकानों पर कई थानों की पुलिस जम कर खबर ली. सिटी डीएसपी ने बताया कि शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़, गया कॉलेज मोड़, आशा सिंह मोड़, कटारी हिल रोड, डेल्हा, […]
गया: क्रिसमस के दौरान सड़कों पर हुड़दंग करनेवाले, लापरवाही के साथ मोटरसाइकिल चलाने वाले, शराब पीकर नाजायज मजमा लगानेवाले, अवैध शराब अड्डों सहित अन्य ठिकानों पर कई थानों की पुलिस जम कर खबर ली.
सिटी डीएसपी ने बताया कि शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़, गया कॉलेज मोड़, आशा सिंह मोड़, कटारी हिल रोड, डेल्हा, राय काशी नाथ मोड़, कोचर पेट्रोल पंप, गेवाल बिगहा, रेलवे स्टेशन, बागेश्वरी गुमटी, टावर चौक, सराय रोड, पंचायती अखाड़ा सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की गयी.
इस छापेमारी में कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, डेल्हा थानाध्यक्ष निखिल कुमार, महिला थानाध्यक्ष कुंती कुमारी सहित पुलिस लाइंस से काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे.