टिकारी में दहेज के लिए महिला की हत्या

टिकारी: बेल्हड़िया गांव में कथित रूप से दहेज के लिए एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने महिला के शव को उसके घर से बरामद किया है. मृतक राखी देवी (25 वर्ष) बेल्हड़िया गांव के तेजू यादव की पत्नी थी. इस बाबत गया शहर के डेल्हा से टिकारी पहुंचे महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 9:50 AM
टिकारी: बेल्हड़िया गांव में कथित रूप से दहेज के लिए एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने महिला के शव को उसके घर से बरामद किया है. मृतक राखी देवी (25 वर्ष) बेल्हड़िया गांव के तेजू यादव की पत्नी थी. इस बाबत गया शहर के डेल्हा से टिकारी पहुंचे महिला के परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में महिला के भाई पप्पू कुमार ने कहा है कि 2010 में हिंदू रीति-रिवाज से राखी की शादी तेजू यादव के साथ की गयी थी.

शादी के बाद से ही ससुरालवाले राखी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इस बाबत कई बार तेजू के परिवारवालों को समझाया गया. लेकिन, रविवार को उन लोगों ने राखी की हत्या कर दी. रविवार को सूचना मिलने पर जब वह बहन के घर गया, तो देखा कि राखी का जला शव पड़ा है. घटना के संबंध में टिकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि महिला के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में मृतक के भाई ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

इसमें सास-ससुर, भसुर-गोतिनी व गोतिनी के दो बच्चों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version