फूटा गुस्सा. पंतनगर में शराब दुकान का विरोध

गया: शहर में विभिन्न जगहों पर प्रस्तावित शराब की दुकानों में एक मुहल्ला पंतनगर भी है. शराब की दुकान खोले जाने की सूचना से ही लोग परेशान हैं. रविवार को पूरे मुहल्ले के लोगों ने बैठक की. चर्चा हुई कि कैसे शराब दुकान खोलने से रोका जाये. लोगों ने कहा कि विदेशी शराब की दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 9:50 AM
गया: शहर में विभिन्न जगहों पर प्रस्तावित शराब की दुकानों में एक मुहल्ला पंतनगर भी है. शराब की दुकान खोले जाने की सूचना से ही लोग परेशान हैं. रविवार को पूरे मुहल्ले के लोगों ने बैठक की. चर्चा हुई कि कैसे शराब दुकान खोलने से रोका जाये. लोगों ने कहा कि विदेशी शराब की दुकान पंतनगर काॅलोनी की जगह कहीं और खोली जाये.

लोगों का कहना है कि पंतनगर में जहां शराब की दुकान प्रस्तावित है, वह एरिया रिहायशी है. अगर, दुकान खुलती है, तो यह काॅलोनी के मुख्य रास्ते में पड़ेगी. इसी रास्ते से बच्चे व महिलाएं आती-जाती हैं. मुहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि पहले से ही इस मुहल्ले में चोरी, लूट, छेड़खानी की घटनाओं से लोग परेशान हैं.

अब शराब की दुकान खुल जाती है, तो इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि यहां अपराधिक गतिविधियां बढ़ जायें. इधर, बिहार स्टेट बेवरेज काॅरपोरेशन लिमिटेड (गया) के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पंतनगर में तय लोकेशन पर कुछ विवाद है, इसीलिए उस मुहल्ले में अब शराब की दुकान नहीं खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version