मामला दस्तावेज नवीसों की हड़ताल का : अवर निबंधक ने नहीं लिया स्पष्टीकरण
गया: 30 व 31 मार्च को अनुपस्थित रहने पर जिला अवर निबंधक द्वारा दस्तावेज नवीसों से स्पष्टीकरण मांगा गया था. इस संबंध में जब दस्तावेज नवीस निबंधक कार्यालय में सोमवार को स्पष्टीकरण देने गये, तो अवर निबंधक ने लेने से इनकार कर दिया. शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हड़ताल के दौरान काम […]
गया: 30 व 31 मार्च को अनुपस्थित रहने पर जिला अवर निबंधक द्वारा दस्तावेज नवीसों से स्पष्टीकरण मांगा गया था. इस संबंध में जब दस्तावेज नवीस निबंधक कार्यालय में सोमवार को स्पष्टीकरण देने गये, तो अवर निबंधक ने लेने से इनकार कर दिया. शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हड़ताल के दौरान काम पर नहीं आने के बारे में शनिवार की दोपहर दो बजे पत्र देकर अवर निबंधक द्वारा हमलोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया था.
रविवार को कार्यालय बंद रहने के कारण सोमवार को जब दस्तावेज नवीसों द्वारा अपना स्पष्टीकरण देने अवर निबंधक के पास पहुंचे, तो उन्होंने स्पष्टीकरण लेने से इनकार कर दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि इसके बाद बिहार निबंधन महानिरीक्षक द्वारा दस्तावेज नवीसों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है.
सरकार एक ओर तो हमलोगों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है, दूसरी ओर हमलोगों को बेरोजगार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हड़ताल की सूचना सभी संबंधित अधिकारी को पहले ही दे दी गयी थी. इसके बाद कार्रवाई समझ से परे है.