एमयू में कैरियर ओरियेंटेड एड ऑन कोर्स के लिए बनी कमेटी
बोधगया: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश पर महाविद्यालयों में चलाये जा रहे कैरियर ओरियेंटेड एड ऑन कोर्स से संबंधित मामलों की छानबीन व संबंधित महाविद्यालयों में कोर्सों को सिस्टमेटिक व दुरुस्त करने के लिए मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में कमेटी का गठन किया गया है. उक्त मामले को विगत एक अप्रैल को एमयू में हुए […]
बोधगया: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश पर महाविद्यालयों में चलाये जा रहे कैरियर ओरियेंटेड एड ऑन कोर्स से संबंधित मामलों की छानबीन व संबंधित महाविद्यालयों में कोर्सों को सिस्टमेटिक व दुरुस्त करने के लिए मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में कमेटी का गठन किया गया है. उक्त मामले को विगत एक अप्रैल को एमयू में हुए एकेडमिक काउंसिल (विद्वत परिषद) में उठाया गया था. इस पर दो अप्रैल को कुलपति आवास पर आयोजित सिंडिकेट की बैठक में कुलपति सहित अन्य सदस्यों ने मुहर लगा दी थी.
सिंडिकेट सदस्यों के निर्णय के अनुसार, इस कमेटी के संयोजक एमयू के सीसीडीसी प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा बनाये गये हैं. एमयू के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस कमेटी में सदस्य के रूप में एएन कॉलेज, पटना के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो बिहारी सिंह, कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना के डॉ बी फातमी, जीडीएम कॉलेज, हरनौत (नालंदा) के प्रिंसिपल डॉ शंभु नाथ व टीपीएस कॉलेज पटना के प्रिंसिपल को शामिल किया गया है.
इस संबंध में विगत एक अप्रैल को एमयू में आयोजित एकेडमिक काउंसिल (विद्वत परिषद) की बैठक के बाद कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक ने बताया था कि यूजीसी के निर्देश पर कॉलेजों में चलाये जा रहे कैरियर ओरियेंटेड एड ऑन कोर्स को हर कॉलेज अपनी मन-मुताबिक चल रहे हैं. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और एड ऑन कोर्स को हर कॉलेज में सिस्टमेटिक तरीके से चलाने के लिए कमेटी के गठन का फैसला लिया गया.
यह कमेटी सभी पहलु पर मामले की जांच करेगी और उसे और दुरुस्त करने से संंबंधित बातों की अनुशंसा एमयू मुख्यालय से करेगी. कुलपति ने बताया था कि कैरियर ओरियेंटेड एड ऑन कोर्स की डिग्री पर अबतक सिर्फ संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल का ही हस्ताक्षर होता था, लेकिन अब डिग्री पर प्रिंसिपल के साथ-साथ एमयू के रजिस्ट्रार का भी हस्ताक्षर होगा. कुलपति ने बताया कि रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर से उस डिग्री का महत्व भी बढ़ जायेगा.