शराब की भट्ठियों को किया नष्ट
शराब की भट्ठियों को किया नष्ट कोंच. शराबबंदी को लेकर कोंच थाना की पुलिस ने बुघवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. मंगरौर गांव के बधार में चल रहे अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया. वहीं नथुनी विगहा में भी अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट का दिया. थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया […]
शराब की भट्ठियों को किया नष्ट कोंच. शराबबंदी को लेकर कोंच थाना की पुलिस ने बुघवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. मंगरौर गांव के बधार में चल रहे अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया. वहीं नथुनी विगहा में भी अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट का दिया. थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया की मंगरौर में चनोहर पासवान की भट्ठी व नथुनी विगहा में मनोज पासवान की भट्ठी को नष्ट कर दिया गया है.