एक रायफल व दो कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

एक रायफल व दो कारतूस के साथ एक गिरफ्तार बेलागंज. मंगलवार की शाम चाकंद ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सिमरिया गांव में छापेमारी के दौरान मदन बिगहा ग्राम कचहरी पंच पद के एक उम्मीदवार को घर से एक रायफल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. ओपी अध्यक्ष संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 11:44 PM

एक रायफल व दो कारतूस के साथ एक गिरफ्तार बेलागंज. मंगलवार की शाम चाकंद ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सिमरिया गांव में छापेमारी के दौरान मदन बिगहा ग्राम कचहरी पंच पद के एक उम्मीदवार को घर से एक रायफल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र के सिमरिया में छापेमारी के दौरान मदन बिगहा पंचायत ग्राम कचहरी के पंच पद के उम्मीदवार रंजीत चौधरी के घर से हथियार बरामद किये गये. विद्यालय की व्यवस्था में सुधार की मांग बेलागंज. युवा जदयू के नेता रविशंकर कुमार गुड्डू ने प्रखंड मुख्यालय के अग्रवाल हाइस्कूल के खराब शैक्षणिक स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए शिक्षा मंत्री को पत्र भेज कर इसमें सुधार की मांग की है. युवा जदयू नेता ने बयान जारी कर कहा है कि अग्रवाल उच्चतर विद्यालय की ध्वस्त हो चुकी शैक्षणिक व्यवस्था प्रशासन और सरकार के लिए चुनौती है. इस विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को पटरी पर लाना कठिन है. इसकी शिकायत के बाद प्रखंड से सचिवालय तक के पदाधिकारी जांच के लिए आये . डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की गयी. लेकिन, इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. बैठक कर मुख्यमंत्री को दी बधाई बेलागंज. प्रखंड लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक बुधवार को पनारी में हुई. बैठक में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुग्रीव पासवान ने की. बैठक में विनोद कुमार, विमल कुमार, आशा देवी, सुनील पासवान, गणेश मांझी, अवधेश यादव सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version