कपड़े की दुकान में चोरी

कपड़े की दुकान में चोरी बेलागंज. सब्जी मंडी स्थित जनता वस्त्रालय में चोरों ने मंगलवार की रात धावा बोल कर दुकान के पीछे की किवाड़ तोड़ कर अाठ हजार नगद व लगभग 15 हजार रुपये मूल्य के कपड़े की चोरी कर ली. दुकानदार ने बेलागंज थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 11:44 PM

कपड़े की दुकान में चोरी बेलागंज. सब्जी मंडी स्थित जनता वस्त्रालय में चोरों ने मंगलवार की रात धावा बोल कर दुकान के पीछे की किवाड़ तोड़ कर अाठ हजार नगद व लगभग 15 हजार रुपये मूल्य के कपड़े की चोरी कर ली. दुकानदार ने बेलागंज थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवायी है. चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार जैन ने बताया कि दुकान के मालिक प्रदीप अग्रवाल ने थाने में लिखित शिकायत की है नगदी व कपड़े सहित लगभग 25 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी है. श्री जैन ने बताया कि प्रदीप अग्रवाल के परिजनों के बीच विवाद है. यह मामला संदग्धि प्रतीत होता है. बहरहाल मामला चाहे जो भी हो बेलागंज बाजार के दुकानदारों में चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि इसके पूर्व चोरों ने बेलागंज बाजार के एक किराना दुकान और तीन गुमटियों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बेलागंज बाजार के व्यवसायियों ने पुलिस गश्ती की मांग की है. गुमशुदगी का मामला दर्ज बेलागंज. प्रखंड के श्रीपुर टोला फतेहपुर का एक 50 वर्षीय व्यक्ति पिछले एक पखवारे से लापता है. लापता राजेंद्र पासवान के परिजनों ने बेलागंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस से उन्हें बरामद करने का आग्रह किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि राजेंद्र पासवान मंदबुद्धि के हैं व पिछले 22मार्च से गायब हैं.

Next Article

Exit mobile version