छात्राओं को भेजा गया शैक्षणिक परभ्रिमण पर

छात्राओं को भेजा गया शैक्षणिक परिभ्रमण परइमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं को बुधवार को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए नालंदा व राजगीर रवाना किया गया. इस संबंध में शिक्षक लोकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इन स्थानों पर जाकर बच्चों को इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी. इस मौके पर प्रधानाध्यापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 12:01 AM

छात्राओं को भेजा गया शैक्षणिक परिभ्रमण परइमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं को बुधवार को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए नालंदा व राजगीर रवाना किया गया. इस संबंध में शिक्षक लोकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इन स्थानों पर जाकर बच्चों को इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी. इस मौके पर प्रधानाध्यापक नरेश पासवान, शिक्षक बसंत कुमार वसंत, भवेता गुप्ता मौजूद थे. दो ट्रकाें को पुलिस ने किया जब्त इमामगंज. इमामगंज पुलिस ने बुधवार को झारखंड से आ रहे कोयला लदे दाे ट्रकाें को जब्त किया. पुलिस इन ट्रकों के खिलाफ टैक्स चोरी के मामला को लेकर छानबीन कर रही है.थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया कि कोयला लदे ट्रकाें का पेपर सही है. लेकिन चोरी के मामले को लेकर पकडा गया है. इसके लिए मामला को सेलटेक्स कार्यालय भेजा गया है कर चुकता के बाद वाहन को छोड़ दिया जायेगा. एक आरोपित को भेजा गया जेल डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र के महुडी आहर गांव से एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version