प्रत्याशियों को दिया गया प्रशक्षिण

प्रत्याशियों को दिया गया प्रशिक्षण खिजरसराय. खिजरसराय के यशवंत उच्च विद्यालय में खिजरसराय व बथानी प्रखंड के पंचायत उम्मीदवारों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में डीडीसी उप विकास आयुक्त संजीव कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों ने नामांकन के समय जो आवास का पता दिया है, सिर्फ वहीं और कार्यालय पर बैनर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 12:01 AM

प्रत्याशियों को दिया गया प्रशिक्षण खिजरसराय. खिजरसराय के यशवंत उच्च विद्यालय में खिजरसराय व बथानी प्रखंड के पंचायत उम्मीदवारों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में डीडीसी उप विकास आयुक्त संजीव कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों ने नामांकन के समय जो आवास का पता दिया है, सिर्फ वहीं और कार्यालय पर बैनर पोस्टर लगा सकते हैं. बैलेट पेपर के रंग और छपाई के कलर के बारे में भी प्रत्याशी को जानकारी दी गयी. प्रत्याशी को यह भी बताया गया की सरकारी नौकरी में शामिल लोग प्रचार नहीं कर सकते हैं. खिजरसराय के कट्रोल रूम का नंबर 06322 266313 तथा बथानी का 9525480357 है. मौके पर एसडीओ राधाकांत, डीसीएलआर सलीम अख्तर, डीएसपी विद्या सागर, खिजरसराय बीडीओ रितेश कुमार,बथानी के संजय राय सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version