9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीटी रोड से दाल लदा ट्रक अगवा

जीटी रोड से दाल लदा ट्रक अगवा ट्रक के ड्राइवर व खलासी को आमस क्षेत्र में बेहोश कर फेंका प्रतिनिधि, आमसआमस क्षेत्र से सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पाये गये तीन युवकों के होश आने के बाद ट्रक अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. होश में आये ट्रक के ड्राइवर व खलासी […]

जीटी रोड से दाल लदा ट्रक अगवा ट्रक के ड्राइवर व खलासी को आमस क्षेत्र में बेहोश कर फेंका प्रतिनिधि, आमसआमस क्षेत्र से सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पाये गये तीन युवकों के होश आने के बाद ट्रक अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. होश में आये ट्रक के ड्राइवर व खलासी ने पुलिस को बताया कि ट्रक (संख्या एचआरएसएसआर/7477) में दिल्ली से 667 बोरा दाल लेकर झारखंड के लिए चले थे. इसी बीच मंगलवार को डेहरी ऑन सोन के पास पांच-छह युवक उनके ट्रक में घुस गये व बलपूर्वक उन्हें कुछ पिलाकर सड़क के किनारे फेंक दिया. युवकों ने बताया कि वे हरियाणा के हेरू गांव के रहनेवाले हैं. युवकों की बात सुनने के बाद पुलिस हरकत में आयी व मामले की छानबीन में जुट गयी है. गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने आमस क्षेत्र से सड़क किनारे तीनों युवकों को बेहोशी की हालत में बरामद किया था. उनका इलाज कराया गया व होश में आने के बाद उनसे पूछताछ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें