11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिक्त पदों पर जल्द होगी बहाली

गया: नगर निगम में सभी रिक्त पदों पर जल्द ही अनुबंध पर बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. गुरुवार को निगम बोर्ड की बैठक में यह फैसला हुआ. बोर्ड ने माना कि कर्मचारियों की संख्या कम होने से निगम के विभागीय कार्यो समेत शहर की व्यवस्था प्रभावित हो रही है. ऐसे में बोर्ड ने अनुबंध के आधार […]

गया: नगर निगम में सभी रिक्त पदों पर जल्द ही अनुबंध पर बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. गुरुवार को निगम बोर्ड की बैठक में यह फैसला हुआ.

बोर्ड ने माना कि कर्मचारियों की संख्या कम होने से निगम के विभागीय कार्यो समेत शहर की व्यवस्था प्रभावित हो रही है. ऐसे में बोर्ड ने अनुबंध के आधार पर बहाली लेने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि कर्मचारियों की कमी को लेकर इससे पहले भी निगम द्वारा बिहार सरकार के पास पत्र भेजा गया है.

बैठक में बिहार नगरपालिका अधिनियम की धारा 30 के तहत वार्ड समिति,धारा 32 के तहत विषय समिति और धारा 98 के तहत लेखा समिति बनाने को लेकर सरकार से अनुमति प्राप्त करने का निर्णय हुआ. बैठक की अध्यक्षता डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने की. बैठक में नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर, निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे.

खाली पड़ी जमीन पर बनेंगी दुकानें
बैठक में राजस्व बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा में बोर्ड ने तय किया कि शहर में निगम की खाली पड़ी जमीन पर जल्द ही दुकानें बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. निर्माण के बाद दुकान को किराये पर लगाया जायेगा. इसके लिए निगम की जमीन का सर्वे कराया जायेगा. इसके साथ ही पूर्व से आवंटित दुकानों की जांच कराने का निर्णय लिया गया. इस दौरान यह बात भी सामने आयी कि कई आवंटित दुकानों में गड़बड़ी जारी है. बैठक में पदोन्नति पर भी विचार विमर्श किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें