देह व्यापार के खिलाफ जिला प्रशासन हुआ सख्त,पार्लर से पकड़ाये युवक गये जेल

गया: शहर के टावर चौक के पास स्थित स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर व जिला स्कूल के सामने नगर निगम द्वारा आवंटित दो दुकानों में चल रहे रॉयल जेन्ट्स पार्लर एवं एक अन्य पार्लर से दो लड़कियों के साथ पकड़े गये तीनों युवकों को कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया, जहां से उन्हें गया सेंट्रल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 10:04 AM

गया: शहर के टावर चौक के पास स्थित स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर व जिला स्कूल के सामने नगर निगम द्वारा आवंटित दो दुकानों में चल रहे रॉयल जेन्ट्स पार्लर एवं एक अन्य पार्लर से दो लड़कियों के साथ पकड़े गये तीनों युवकों को कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया, जहां से उन्हें गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

कोतवाली इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम छापेमारी में स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर से एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये युवक की पहचान रेलकर्मी अनिल कुमार के रूप में हुई है. वह मूलत: जहानाबाद जिले के घोसी थाने के लखावर गांव का रहनेवाला है. फिलहाल अनिल गया शहर में डेल्हा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी में रहता है. वह गया में रेलवे के इंजीनियरिंग सेक्शन में पोस्टेड हैं. अनिल से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया.

इधर, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि रॉयल जेन्ट्स पार्लर के मैनेजर मोहम्मद तोहीद (कोतवाली थाना क्षेत्र के छाता मसजिद निवासी) और एक अन्य पार्लर से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा के रहनेवाले अक्षय कुमार को कोर्ट से जेल भेज दिया गया. दोनों इंस्पेक्टरों ने बताया कि तीनों पार्लरों से पकड़ी गयीं लड़कियों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version