1074 प्रत्याशियों ने किये नामांकन
1074 प्रत्याशियों ने किये नामांकन बांकेबाजार. प्रखंड की 11 पंचायतों में कुल 348 पदों के लिए 1074 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में 16 पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए महिला 92 व पुरुष 56 कुल 148, मुखिया के 11 पदों के […]
1074 प्रत्याशियों ने किये नामांकन बांकेबाजार. प्रखंड की 11 पंचायतों में कुल 348 पदों के लिए 1074 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में 16 पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए महिला 92 व पुरुष 56 कुल 148, मुखिया के 11 पदों के लिए महिला 113 व पुरुष 103, कुल 216, सरपंच के 11 पदों के लिए महिला 21 पुरुष 38 कुल 59 ,ग्राम पंचायत सदस्य के 155 पदों के लिये महिला 262 पुरुष 195 कुल 457 , वही ग्राम कचहरी पंच के लिए 155 पदों के लिए महिला 117 व पुरुष 77 कुल 194 परचे दाखिल किये गये.