मारपीट की एफआइआर दर्ज
मारपीट की एफआइआर दर्ज बोधगया. सिविल लाइन थाने के दुर्गाबाड़ी के रहनेवाले बृजनंदन सिंह ने बोधगया थाने में कई लोगों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 447, 341, 323, 379 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. 20 मार्च को की गयी एफआइआर में उन्होंने मस्तपुरा के पास स्थित एक मकान में मारपीट व […]
मारपीट की एफआइआर दर्ज बोधगया. सिविल लाइन थाने के दुर्गाबाड़ी के रहनेवाले बृजनंदन सिंह ने बोधगया थाने में कई लोगों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 447, 341, 323, 379 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. 20 मार्च को की गयी एफआइआर में उन्होंने मस्तपुरा के पास स्थित एक मकान में मारपीट व छिनतई से संबंधित बातें बतायी है. बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.