आग से लाखों की फसल राख

आग से लाखों की फसल राख फोटो-प्रतिनिधि 4 परैयागुरुवार की देर शाम करीब सात बजे परैया प्रखंड क्षेत्र के कुरमाइन गांव के उतरी छोर पर खलिहानों में अचानक आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये की फसल व नेवारी जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार, आग लगने से कुरमाइन गांव में जगदेव यादव, वीरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आग से लाखों की फसल राख फोटो-प्रतिनिधि 4 परैयागुरुवार की देर शाम करीब सात बजे परैया प्रखंड क्षेत्र के कुरमाइन गांव के उतरी छोर पर खलिहानों में अचानक आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये की फसल व नेवारी जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार, आग लगने से कुरमाइन गांव में जगदेव यादव, वीरेंद्र यादव, रवींद्र यादव, मिथिलेश यादव, विकास यादव, विकू यादव व अजीत कुमार सहित अन्य किसानों के खलिहानों में रखी फसल व नेवारी जल गयी. आग से नेवारी के चार पुंज व गेहूं के 1500 बोझे समेत मंसूर व चना आदि की फसल राख हो गयी. संतन सिंह व अन्य ग्रामीणों के फोन पर डीएम को आग की सूचना दी. इसके बाद परैया बीडीओ अजय प्रकाश, सीओ अमलेंद्र शर्मा व थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन की. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काफी हद तक काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो घंटे के बाद टिकारी व बोधगया से तीन दमकल के साथ गांव पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद राजस्व कर्मचारी विजय कुमार ने बताया कि करीब छह लाख रुपये का नुकसान बताया है. देरी से दमकल पहुंचने पर चालक ने बताया कि रोड खराब होने के कारण देर हो गयी. उधर, बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के बेलाडीह गांव में गुरुवार की शाम तेज हवा के कारण बिजली का तार टूट कर मृत्युंजय कुमार के खेत में गिर गया, जिससे गेहूं की फसल में आग लग गयी. आग से करीब एक बीघे की गेहूं की फसल नष्ट हाे गयी. गेहूं की फसल डेढ़ एकड़ में लगी थी. गांव के लाेग बगल में लगे मक्के की के डंठल ताेड़ कर खेत में लगी आग को पीट-पीट कर बुझाया, नहीं तो किसान काे अधिक नुकसान हाेता.

Next Article

Exit mobile version