बस की छत पर बैठे कोलकाता के चार यात्री घायल
गया : कोलकाता से अजमेरशरीफ की यात्रा पर निकले कोलकाता के चार यात्री बुधवार की रात चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रात में ही मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भरती कराया गया, जहां से दो लोगों को बाद में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. कोतवाली के इंस्पेक्टर निहार भूषण […]
गया : कोलकाता से अजमेरशरीफ की यात्रा पर निकले कोलकाता के चार यात्री बुधवार की रात चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रात में ही मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भरती कराया गया, जहां से दो लोगों को बाद में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
कोतवाली के इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि कोलकाता से अजमेरशरीफ जा रहे यात्रियों में से कुछ यात्री बस की छत पर बैठे थे. इसी दौरान पंचायती अखाड़ा के पास रेलवे पुल से उन्हें चोट लग गयी. रात में करीब एक बजे हुई इस घटना के बाद चारों घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया था. इनमें से दो को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल बस को जब्त कर लिया गया है.