दो ऑटो में भिडंत, तीन बच्चे घायल
बोधगया: गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर शुक्रवार की शाम करीब छह बजे दो ऑटो की आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी. घटना में एक ऑटो पर सवार तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बच्चों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे बोधगया […]
बोधगया: गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर शुक्रवार की शाम करीब छह बजे दो ऑटो की आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी. घटना में एक ऑटो पर सवार तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायल बच्चों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे बोधगया से गया की ओर एक ऑटो से लौट रहे थे.
इसी बीच सूर्यपुरा गांव के समीप गया की ओर से आ रहे खाली ऑटो से जोरदार टक्कर हो गयी. सूचना मिलते ही निरंजना रिसॉर्ट के समीप पैट्रोलिंग पर रहे बोधगया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था कर दोनों ऑटो को जब्त कर लिया. चिकित्सकों के अनुसार, घायल शुभम कुमार, अभिषेक कुमार व सागर गुप्ता को शनिवार को छुट्टी दे दी जायेगी. उधर, घटना के बाद दोनों ऑटो चालक फरार हो गये.