तीनों पार्लरों की संपत्ति होगी कुर्क
गया: कोतवाली थाने के पास स्थित स्वर्ग लोक जेन्ट्स पार्लर व समाहरणालय के पास स्थित दो जेन्ट्स पार्लरों के विरुद्ध सदर एसडीओ सह सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट मकसूद आलम ने नोटिस जारी किया है. सदर एसडीओ ने तीनों पार्लरों के संचालकों से दो जनवरी तक उनके न्यायालय में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. इस नोटिस […]
गया: कोतवाली थाने के पास स्थित स्वर्ग लोक जेन्ट्स पार्लर व समाहरणालय के पास स्थित दो जेन्ट्स पार्लरों के विरुद्ध सदर एसडीओ सह सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट मकसूद आलम ने नोटिस जारी किया है.
सदर एसडीओ ने तीनों पार्लरों के संचालकों से दो जनवरी तक उनके न्यायालय में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. इस नोटिस को तीनों पार्लरों की दीवारों पर चिपका दिया गया है. सदर एसडीओ ने बताया कि देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत देह व्यापार के अड्डों के संचालकों को नोटिस कर सात दिनों में अपना पक्ष रखने व उन अड्डों को कुर्क करने का प्रावधान है. इसी नियम के तहत तीनों पार्लरों के संचालकों के विरुद्ध जारी नोटिस को उनके पार्लरों पर चिपका दिया गया है. उन्हें दो जनवरी तक उनके न्यायालय में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद उन स्थानों से पार्लर को खाली करा दिया जायेगा.
सदर एसडीओ ने बताया कि शनिवार तक उनके न्यायालय में तीनों पार्लरों के किसी भी संचालक ने अपना पक्ष नहीं रखा है. दो जनवरी तक इंतजार किया जायेगा. इसके बाद पार्लरों की संपत्ति को कुर्क करा दिया जायेगा.
गौरतलब है कि 25 दिसंबर की शाम सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में शहरी इलाके के थानों की पुलिस द्वारा कोतवाली थाने के पास स्थित स्वर्ग लोक जेन्ट्स पार्लर सहित तीनों पार्लरों पर छापेमारी की गयी थी. स्वर्ग लोक जेन्ट्स पार्लर से अनिल कुमार नामक एक व्यक्ति को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था. साथ ही समाहरणालय के पास स्थित दो जेन्ट्स पार्लरों से महिलाओं के साथ दो युवकों को पकड़ा गया था. इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह व सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने दो प्राथमिकी दर्ज करायी थी.