खाने से पहले धोएं हाथ, करें ताजा भोजन
खाने से पहले धोएं हाथ, करें ताजा भोजनस्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ की टीम ने किया गांवों का दौराशेरघाटी. स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को प्रखंड के जयपुर गांव का दौरा कर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के अलावा बीमारियों से बचने के कई उपाय बताये. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शहाबुद्दीन के […]
खाने से पहले धोएं हाथ, करें ताजा भोजनस्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ की टीम ने किया गांवों का दौराशेरघाटी. स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को प्रखंड के जयपुर गांव का दौरा कर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के अलावा बीमारियों से बचने के कई उपाय बताये. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शहाबुद्दीन के नेतृत्व में टीम ने गांव के दलित टोले में पहुंच कर महिलाओं के साथ बीमारियों व बचाव पर चर्चा की. महिलाओं व बच्चों को रोगों से बचाने के लिए पोलियो, खसरा, हेपेटाइटिस ‘बी’ सहित जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल व उपस्वास्थ्य केंद्रों में जाकर नियमित रूप से टीके लगवाने को कहा. स्वास्थ्यकर्मियों ने घर में साफ–सफाई रखने के साथ स्वच्छ जल के प्रयोग, खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोने व ताजा भोजन करने के अलावा स्वास्थ्य से जुड़ीं बातों की जानकारी दी. टीम में स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश रंजन, यूनिसेफ के मॉनीटर मोहम्मद सलीम व अन्य मौजूद थे.अपहृत किशोरी का दर्ज हुआ बयानशेरघाटी. खंडेल गांव से अगवा किशोरी को शेरघाटी पुलिस ने बरामदगी के बाद शुक्रवार को शेरघाटी व्यवहार न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया. इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद उसका मेडिकल कराया गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार को नाबालिग किशोरी को कोर्ट के आदेश के बाद उसके परिजनों को सौंपा जायेगा. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की लड़कियों के पिता ने दो बेटियों के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में चेरकी के टिकरीपर गांव निवासी सीताराम यादव के बेटे सुनील कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया था. युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.