पर्यटकों को बतायें, साथ न लाएं शराब : डीएम

पर्यटकों को बतायें, साथ न लाएं शराब : डीएम टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी से जुड़े लोगों को मिला टास्क, विदेशी पर्यटकों को बतायें कायदे-कानून वरीय संवाददाता4बोधगयाजिलाधिकारी ने बोधगया में टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी से जुड़े लोगों व एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की और विदेशी पर्यटकों को विमान के जरिये शराब नहीं लाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पर्यटकों को बतायें, साथ न लाएं शराब : डीएम टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी से जुड़े लोगों को मिला टास्क, विदेशी पर्यटकों को बतायें कायदे-कानून वरीय संवाददाता4बोधगयाजिलाधिकारी ने बोधगया में टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी से जुड़े लोगों व एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की और विदेशी पर्यटकों को विमान के जरिये शराब नहीं लाने के लिए जरूरी निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार, इंटरनेशनल यात्रा करनेवाले हवाई यात्रियों को एक निर्धारित मात्रा में शराब ले जाने की छूट है. लेकिन, बिहार में शराब लाने व उसके उपभोग पर पूरी तरह पाबंदी है. शराब की बोतलों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विदेशी पर्यटक पुलिस की कार्रवाई के चक्कर में पड़ जायेंगे.बोधगया में प्रतिवर्ष लाखों विदेशी पर्यटक आते हैं. उन्हें पुलिस की कार्रवाई का चक्कर नहीं काटना पड़े, इसके लिए बोधगया में टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी से जुड़े लोगों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने विदेशी पर्यटकों को गया आने से पहले ही सतर्क कर दें, ताकि वे शराब लेकर गया या बोधगया नहीं आयें. टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी के लोग हमेशा विदेशियों के संपर्क में रहते हैं. इस कारण उन्हें जागरूक करने की जिम्मेवारी भी उनकी ही है. डीएम ने बताया कि शराब की बोतलों के साथ कोई भी पकड़ा जायेगा, तो पुलिस संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि ‘विमान के जरिये शराब लाने पर नहीं है पाबंदी’ शीर्षक से छपी खबर को डीएम कुमार रवि ने गंभीरता से लिया है.

Next Article

Exit mobile version