22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये कोतवाली इंस्पेक्टर

गया : एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह को निलंबित करते हुए उन्हें थाने से हटा कर पुलिस लाइन क्लोज कर दिया है और इंस्पेक्टर उदय शंकर को कोतवाली थाने की कमान सौंपी है. फिलहाल, इंस्पेक्टर उदय शंकर पुलिस लाइन में पोस्टिंग के इंतजार में थे. एसएसपी ने बताया कि कोतवाली […]

गया : एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह को निलंबित करते हुए उन्हें थाने से हटा कर पुलिस लाइन क्लोज कर दिया है और इंस्पेक्टर उदय शंकर को कोतवाली थाने की कमान सौंपी है. फिलहाल, इंस्पेक्टर उदय शंकर पुलिस लाइन में पोस्टिंग के इंतजार में थे.

एसएसपी ने बताया कि कोतवाली थाना के पास स्थित स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर में छापेमारी के दौरान देह व्यापार का खुलासा हुआ था. छापेमारी के बाद इंस्पेक्टर द्वारा कार्रवाई में बरती गयी लापरवाही के कारण इंस्पेक्टर को थाने से हटा दिया गया. एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि जो काम थाना स्तर के पदाधिकारी का है, उसे उसी स्तर से निबटाया जाना चाहिए.

थाने स्तर के काम भी पुलिस के वरीय अधिकारी तो नहीं करेंगे. स्वर्ग लोक जेंट्स पार्लर जिस बिल्डिंग में चल रहा था, उसके मकान मालिक का नाम-पता और उससे जुड़े कागजात को जुटाना इंस्पेक्टर का काम था, लेकिन इतने दिनों में इंस्पेक्टर न तो उक्त मकान के मालिक का पता लगा पायें और न ही उससे जुड़े लोगों को नोटिस कर सकें. ऐसी लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जो काम थाना स्तर के पदाधिकारी का है, उसे वहीं के पदाधिकारी करें. ऐसा नहीं करनेवाले पुलिस पदाधिकारी दंड के भागी होंगे. वरीय अधिकारियों का काम आदेश व निर्देश देना होता है. जिले में नक्सल सहित कई समस्याएं हैं.

हर समस्याओं के निबटारे के लिए वरीय अधिकारी योजना बनाते हैं. अपने अधीनस्थों को संबंधित मामले में आदेश व निर्देश देते हैं. अगर इसका कोई उल्लंघन करता है तो वह कार्रवाई का हकदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें