एक आरोपित को भेजा गया जेल
एक आरोपित को भेजा गया जेल इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के नावाखाप गांव से अपनी ही बहू की जला कर हत्या के मामले में आरोपित सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया कि रामखेलावन प्रजापत की पत्नी नगीना देवी पर अपनी बहू की जला कर हत्या […]
एक आरोपित को भेजा गया जेल इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के नावाखाप गांव से अपनी ही बहू की जला कर हत्या के मामले में आरोपित सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया कि रामखेलावन प्रजापत की पत्नी नगीना देवी पर अपनी बहू की जला कर हत्या कर देने का मामला वर्ष 2012 में दर्ज था. इसी को लेकर उसकी गिरफ्तारी हुई. आरोपित नगीना देवी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.