फन फेस्ट में कई कंपनियों की भी भागीदारी
बोधगया: प्रभात खबर व निरंजना रिसॉर्ट के फन फेस्ट के आयोजन में विभिन्न कंपनियों ने भी अपनी भागीदारी निभायी. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक श्री विष्णु बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन ने बताया कि इनके गया शहर में कई प्रोजेक्ट पर काम जारी है. साथ ही, उनकी योजना में एक मिनी सिटी बसाने की कोशिश भी […]
बोधगया: प्रभात खबर व निरंजना रिसॉर्ट के फन फेस्ट के आयोजन में विभिन्न कंपनियों ने भी अपनी भागीदारी निभायी. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक श्री विष्णु बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन ने बताया कि इनके गया शहर में कई प्रोजेक्ट पर काम जारी है. साथ ही, उनकी योजना में एक मिनी सिटी बसाने की कोशिश भी शामिल है. बताया गया कि उनके अपार्टमेंट में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. विशेष जानकारी के लिए फन फेस्ट में लगे स्टॉल व स्वराजपुरी रोड स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
फन फेस्ट के सह प्रायोजक पार्वती यामाहा के प्रबंधन के अनुसार, जीरो प्रतिशत पर फाइनांस व महिलाओं के लिए टेस्ट ड्राइव की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही, ग्राहकों की सुविधा के लिए पुलिस लाइन क्षेत्र में नये वर्कशॉप बनाया जा रहा है. सह प्रायोजक बांबे बाजार के प्रोपराइटर ने कहा कि सर्दी का ख्याल रखते हुए शोरूम में हर तरह के रेंज के कपड़े मौजूद हैं.
सुंदर व आकर्षक एवं हर उम्र के लोगों के लिए विंटर कपड़े उपलब्ध हैं. फन फेस्ट में स्टॉल लगाये सहयोगी पार्टनर हैप्पी बर्थ डे के काउंटर पर लजीज व्यंजन उपलब्ध हैं. स्टॉल पर इडली, डोसा, पाव-भाजी सहित केक भी उपलब्ध हैं. भगवती इलेक्ट्रिक्स के प्रोपराइटर बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि यहां ओसराम कंपनी के एलक्ष्डी लैंप पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की सुविधा दी है. सुपर व्हाइट डिटरजेंट पावडर के स्टॉल पर डिटरजेंट के अलावा बाथरूम क्लीनर व बरतन साफ करने वाला साबुन उपलब्ध कराया गया है. साथ ही, यहां से खरीदारी करने वालों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है.