गया में बिजली कर्मचारी से 5.45 लाख की लूट

गया: दुर्गा बाड़ी रोड स्थित मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पास बाइकर्स गिरोह ने सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी भुनेश्वर कुमार से 5.45 लाख रुपये लूट लिये. वह केनरा बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे थे. घटना की शिकायत सिविल लाइंस थाने में दर्ज करायी गयी है. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 10:10 AM

गया: दुर्गा बाड़ी रोड स्थित मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पास बाइकर्स गिरोह ने सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी भुनेश्वर कुमार से 5.45 लाख रुपये लूट लिये. वह केनरा बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे थे. घटना की शिकायत सिविल लाइंस थाने में दर्ज करायी गयी है.

सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली कर्मचारी ने भुसुंडा के पास जमीन खरीदने के लिए मुफस्सिल थाने के लखीबाग के अरुण कुमार से सौदा किया था. सोमवार को भुनेश्वर ने उसे 5.45 लाख का चेक देने की पेशकश की, लेकिन उसने इनकार कर दिया और नकद की मांग की. इसके बाद भुनेश्वर जीबी रोड स्थित केनरा बैंक की मुख्य शाखा से 5.45 लाख रुपये निकाल कर बाइक से लौट रहे थे.

इस बीच मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पास बाइकर्स गिरोह ने उनसे रुपये लूट लिये. अरुण से पूछताछ के लिए पुलिस अरुण के घर भी गयी. इंस्पेक्टर ने संभावना व्यक्त की कि छानबीन में कुछ और बातें उभर कर आ सकती हैं. फिलहाल, प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version